बुधवार, 17 दिसंबर 2014

अंग्रेजी कहावते - हिन्दी भावार्थ-8 - English Proverbs with Hindi meanings


  • Jack is as good as his master.
    दास उतना ही अच्छा होता है जितना कि उसका स्वामी।
  • Jack of all trades; master of none.
    सभी धंधों का गुलाम किसी धंधे का मालिक नहीं होता।
  • Keep your friends close and your enemies closer.
    मित्रों को नजदीक और शत्रुओं को उनसे भी नजदीक रखो।
  • Keep your mouth shut and let others think you are stupid, rather then open your mouth and give evidence of the same.
    मुँह खोल कर अपनी मूर्खता जताने के बजाय मुँह बन्द रख कर लोगों को सोचने दो कि तुम मूर्ख हो या नहीं।
  • Knowledge is power.
    ज्ञान ही शक्ति है।
  • Laughter is the best medicine.
    हँसी सबसे बड़ी औषधि है।
  • Laughter is the shortest distance between two people.
    हँसी दो व्यक्तियों के मध्य न्यूनतम दूरी है।
  • Lead to Success, Follow to Failure.
    सफल होना है तो अग्रणी बनो। असफल होना है तो पीछे चलो।
  • Learn to walk before you run.
    दौड़ने से पहले चलना सीखो।
  • Least said sooner mended.
    कम बोलने वाले जल्दी उन्नति करते हैं।
  • Leave it alone and it will grow on its own.
    किसी को आगे बढ़ाना है तो उसे अकेला छोड़ दो।
  • Let him who is without sin cast the first stone.
    जिसने कभी पाप न किया हो वह पहला पत्थर मारे।
  • Lie down with dogs, wake up with fleas.
    कुत्ते के साथ सोवो, पिस्सू के साथ उठो।
  • Life begins at forty.
    जीवन का आरम्भ चालीसवें वर्ष में होता है।
  • Like father like son.
    जैसा बाप वैसा बेटा।
  • Little enemies and little wounds must not be despised.
    छोटे शत्रु और छोटी आँधी को तुच्छ नहीं समझना चाहिये।
  • Live and let Live.
    जियो और जीने दो।
  • Look on the sunny side of life.
    जीवन के उजले पक्ष को देखो।
  • Love is a bridge between two hearts.
    प्यार दो दिलों के बीच पुल होता है।
  • Love is blind.
    प्यार अंधा होता है।

1 टिप्पणी: