सोमवार, 22 दिसंबर 2014

अंग्रेजी कहावते - हिन्दी भावार्थ-13 - English Proverbs with Hindi meanings


  • We can’t always build the future for our youth, but we can build our youth for the future.
    हम हमेशा अपने बच्चों का भविष्य नहीं बना सकते किन्तु हमे अपने बच्चों को भविष्य के लायक बना सकते हैं।
  • Well begun is half done.
    अच्छी शुरुवात आधी सफलता होती है।
  • “Well done” is better than “well said”.
    “अच्छा कहने” से “अच्छा करना” बेहतर है।
  • What goes up must come down.
    जो ऊपर जाता है वह नीचे अवश्य आता है। (उत्थान के बाद पतन और पतन के बाद उत्थान निश्चित है।)
  • When in Rome, do as the Romans do.
    यदि रोम में हो तो रोमनों के जैसे कार्य करो। (जैसा देश वैसा भेष।)
  • When one door closes, another door opens.
    एक दरवाजा बंद होता है तो दूसरा दरवाजा खुलता है।
  • Where there’s a will, there’s a way.
    जहाँ चाह है वहाँ राह है।
  • Why buy the cow when you can get the milk for free?
    यदि दूध मुफ्त में पा सकते हो तो गाय पालने की क्या जरूरत?
  • Winning isn’t everything.
    जीत ही सब कुछ नहीं है।
  • Winning is earning. Losing is learning.
    जीत आमदनी है और हार सबक।
  • We ourselves feel that what we are doing is just a drop in the ocean,but the ocean would be less without that drop.
    हम अनुभव करते हैं कि जो कुछ भी हम कर रहे हैं वह समुद्र में एक बूंद जैसा है किन्तु उस बूंद के बिना समुद्र भी छोटा है।
  • Words uttered only causes confusion. Words written only causes history.
    बोला गया शब्द भ्रम उत्पन्न करता है। लिखा गया शब्द इतिहास बनाता है।
  • Working hard or hardly working?
    “मुश्किल कार्य” या “मुश्किल से कार्य”?
  • Worship the Creator not His creation.
    रचयिता की पूजा करो, रचना की नहीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें