रविवार, 21 दिसंबर 2014

अंग्रेजी कहावते - हिन्दी भावार्थ-12 - English Proverbs with Hindi meanings-12


  • The key to all action lies in belief.
    विश्वास फलदायी होता है। (विश्वासं फलदायकं।)
  • The only stupid question is the one that is not asked.
    मूर्खतापूर्ण प्रश्न वे होते हैं जो पूछे ही नहीं जाते।
  • The road to hell is paved with good intentions.
    नर्क में ले जाने वाली सड़क इरादाओं के ईंटों से बनी होती है।
  • There are no endings only new beginnings.
    अंत कहीं नहीं है, सिर्फ शुरुआत है।
  • There are no small parts, only small actors.
    चरित्र छोटा नहीं होता, अभिनेता छोटे होते हैं।
  • There’s always a calm before a storm.
    तूफान के पहले हमेशा शांति होती है।
  • There’s no place like home.
    घर जैसा कोई स्थान नहीं होता।
  • There’s no time like the present.
    वर्तमान से अच्छा कोई समय नहीं होता।
  • Think before you speak.
    बोलने के पहले सोचो।
  • Time and tide waits no man.
    समय और ऋतुएँ प्रतीक्षा नहीं करतीं।
  • To err is human; to forgive, divine.
    मनुष्य गलतियों का पुतला है; क्षमा देवत्व है।
  • Too much of one thing, good for nothing.
    अति किसी बात की अच्छी नहीं होती।
  • Trouble shared is trouble halved.
    दुःख को बाँटने से आधा हो जाता है।
  • Truth will out.
    सत्य हमेशा सामने आ जाता है।
  • Two’s company; three’s a crowd.
    दो का साथ साथ होता है, तीन का साथ भीड़ होती है।
  • Two heads are better than one.
    एक से भले दो।
  • The greatest pleasure in life is doing what people say you cannot do..
    जीवन में सबसे अधिक आनन्द तब मिलता है जब आप उस कार्य को करते हैं जिसके विषय में लोग कहते हैं कि आप कर ही नहीं सकते।
  • The whole dignity of man lies in the power of thought.
    मनुष्य का पूर्ण गौरव उसके विचारों की शक्ति में निहित होता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें