शुक्रवार, 19 दिसंबर 2014

अंग्रेजी कहावते - हिन्दी भावार्थ-10 - English Proverbs with Hindi meanings


  • Once in a lifetime comes often, so be prepared.
    प्रायः अवसर “जीवन में केवल एक बार” अक्सर आते हैं, अतः तैयार रहो।
  • One murder makes a villain, millions a hero.
    एक हत्या खलनायक बनाता है और लाखों हत्या नायक।
  • Only losers say “Winning isn’t everything.
    ”सिर्फ हारने वाले कहते हैं “जीत ही सब कुछ नहीं है”।
  • Only the good die young.
    जवानी में मृत्यु सिर्फ अच्छे लोगों की होती है।
  • Opportunity is waiting you need but to open the door.
    अवसर आपकी प्रतीक्षा में हैं सिर्फ आपको दरवाजा खोलना है
  • Opportunity knocks only once.
    अवसर सिर्फ एक बार दरवाजा खटखटाता है।
  • Our greatest glory is not in never falling but in rising everytime we fall.
    कभी भी न गिरना विशेष गौरव की बात नहीं है बल्कि प्रत्येक बार गिर कर संभलना विशेष गौरव की बात है।
  • Our costliest expenditure is time.
    समय खर्च करना सबसे मंहगा खर्च करना है।
  • Patience is a virtue.
    धैर्य एक गुण है।
  • (The) pen is mightier than the sword.
    तलवार की ताकत से बड़ी कलम की ताकत होती है।
  • People who live in glass houses shouldn’t throw stones.
    शीशे के घरों में रहने वाले दूसरों के घर में पत्थर नहीं फेंका करते।
  • Practice before you preach.
    उपदेश देने के पहले अभ्यास (उस पर स्वयं अमल) करो। (पर उपदेश कुशल बहुतेरे।)
  • Practice makes perfect.
    अभ्यास पूर्णता देता है। (करत करत अभ्यास के जड़मति होत सुजान।)
  • ractice may make perfect, but nobody’s perfect so why practice.
    अभ्यास पूर्ण बना सकता है किन्तु संसार में कोई भी पूर्ण नहीं है तो फिर अभ्यास की क्या आवश्यकता है?
  • Prior preparation prevents poor performance.
    पूर्व तैयारियाँ खराब कार्य निष्पादन से बचाव करती हैं।
  • Proverbs are long life experiences, told in one short sentence.
    जीवन के दीर्घकाल के अनुभवों को छोटे वाक्य में कहना ही कहावतें होती हैं।
  • Politeness cost nothing and gains everything.
    नम्रता के लिये कुछ भी कीमत नहीं चुकानी पड़ती किन्तु उससे सभी वस्तुएँ प्राप्त की जा सकती हैं।

5 टिप्‍पणियां: