सोमवार, 15 दिसंबर 2014

अंग्रेजी कहावते - हिन्दी भावार्थ-4 - English Proverbs with Hindi meanings


  • Chance favours the prepared mind.
    मानसिक रूप से तैयार व्यक्ति को ही अवसर मिलता है।

  • Charity begins at home.
    चैरिटी की शुरुवात घर से होती है।

  • Clothes don’t make the man.
    कपड़े इंसान नहीं बनाते। (इंसान की पहचान कपड़ों से नहीं होती।)

  • Common sense ain’t common.
    सामान्य विवेक (ज्ञान) सामान्य नहीं होता।

  • Courtesy costs nothing.
    भद्रता की कोई कीमत नहीं चुकानी पड़ती।

  • Discretion is the better part of valor.
    विवेकाधिकार पराक्रम का बेहतर अंग है।

  • Do unto others as you would have done to you.
    दूसरों के लिये वही करो जो स्वयं के लिये करते हो।
  • Does life stop when a pen is out of ink.
    पेन में स्याही खत्म हो जाने से जीवन की गति नहीं रुकती।

  • Don’t bite the hand that feeds you.
    जिस हाथ से खाना खाते हो उसी हाथ को मत काटो। (अपने हाथों अपने पैर पर कुल्हाड़ी मत मारो।

  • Don’t count your chickens before they’re hatched.
    अंडे फूटने के पहले मुर्गियों की गिनती मत करो।

  • Don’t have too many irons in the fire.
    आग में बहुत अधिक लोहा मत डालो। (अपनी कूबत से अधिक जिम्मेदारी मत लो।)

  • Don’t judge a book by its cover.
    किसी पुस्तक का आकलन उसके जिल्द को देख कर मत करो।

  • Don’t put all your eggs in one basket.
    एक ही टोकरी में सारे अंडे मत रखो।

  • Don’t spit into the wind.
    हवा में मत थूको।

  • Don’t take life too seriously; you’ll never get out of it alive.
    जिन्दगी को बहुत गम्भीरता से मत लो, तुम कभी उससे जीवित नहीं निकल सकते। (ठिकाना पल भर का नहीं, सामान बरसों का।)

  • Dreams are not the ones which come when you sleep, but they are the ones which will not let you sleep.
    सपने वो नहीं होते जिन्हें आप सोते हुये देखते हैं बल्कि सपने वो होते हैं जो आपकी नींद गायब कर देते हैं।

5 टिप्‍पणियां: