सोमवार, 15 दिसंबर 2014

अंग्रेजी कहावते - हिन्दी भावार्थ-5 - English Proverbs with Hindi meanings


  • Early to bed and early to rise, makes a man healthy, wealthy and wise.
    रात को जल्दी सोना और सुबह जल्दी उठना मनुष्य को स्वस्थ, धनी और बुद्धिमान बनाता है।

  • Enjoy what you don’t know.
    जो आप नहीं जानते, उसका भी आनन्द लें। (अपनी अज्ञानता को स्वीकारें।)

  • Even a dog can distinguish between being stumbled over and being kicked.
    ठोकर लगने और लात खाने में क्या अंतर है यह एक कुत्ता भी जानता है।
  • Every dog has its day.
    कुत्ते का भी एक अपना दिन आता है। (घूरे के भी दिन बदलते हैं।)

  • Everyone wants to go to heaven, but no one wants to die.
    सभी स्वर्ग जाना चाहते हैं पर मरना कोई नहीं चाहता।

  • Empty vessels make most noise/sound.
    खाली बर्तन अधिक आवाज करते हैं।

  • Education is a progressive discovering of our own ignorance.
    शिक्षा अपने अज्ञान का क्रमिक खोज है।

  • Education makes machines which act like men and produces men who act like machines.
    शिक्षा ऐसे मशीन बनाती है जो मनुष्य के जैसे कार्य करते हैं और ऐसे मनुष्य बनाती है जो मशीन के जैसे कार्य करते हैं।

  • Every rose has its thorn.
    गुलाब के साथ काँटे भी होते हैं।

  • Everything with time.
    प्रत्येक वस्तु समय से बँधा होता है।

  • Failure is the stepping stone for success.
    असफलता सफलता की पहली कड़ी है।

  • Falling down does not signify failure but staying there does.
    असफलता की पहचान नीचे गिरना नहीं बल्कि नीचे गिरे रहना है।

  • Fine feathers make fine birds.
    पक्षियों की सुन्दरता उनके पंखों की सुन्दरता से होती है।

  • Fingers were invented before knives and forks.
    चाकू और चिमटी के पहले उंगलियों का आविष्कार हुआ।

  • First come, first served.
    पहले आवो, पहले पावो।

  • First deserve, then desire.
    पहले योग्य बनो फिर कामना करो।

  • First things first.
    पहला काम पहले।

  • Fool me once, shame on you. Fool me twice, shame on me.
    तुमने यदि मुझे एक बार मूर्ख बनाया तो यह तुम्हारे लिये लज्जाजनक है किन्तु तुमने मुझे दो बार मूर्ख बनाया तो वह मेरे लिये लज्जाजनक है।

  • Fortune favors the brave.
    साहसी व्यक्ति का भाग्य भी साथ देता है।

  • There are no facts; only interpretations of facts.
    संसार में सत्य कही नहीं है, केवल सत्य की विवेचना ही है।

2 टिप्‍पणियां: