अंग्रेजी कहावते - हिन्दी भावार्थ-11 - English Proverbs with Hindi meanings
- Someone who gossips to you will gossip about you.
जो आपके समक्ष किसी अन्य के विषय में अफवाह सुनाता है वह अन्य के समक्ष आपके विषय में भी अफवाह सुनाता है।
- Same meat, different gravy.
मांस वही रहता है ग्रेव्ही दूसरी होती है।
- Same trouble, different day.
दिन बदल जाता है समस्या वही रहती है।
- Seek and ye shall find.
ढूंढोगे तो पाओगे।
- Say something nice or say nothing at all.
या कुछ अच्छा कहो या फिर कुछ मत कहो।
- Self trust is the first secret of success.
स्वयं पर विश्वास सफलता का पहला रहस्य है।
- Simple minds think alike.
सामान्य बुद्धि के लोग एक जैसे सोचते हैं। (सौ सयानों का एक मत।)
- Smile, and the world smiles with you; cry, and you cry alone.
मुस्कुराओगे तो तुम्हारे साथ संसार भी मुस्कुरायेगा। रोओगे तो तुम्हारे साथ कोई भी नहीं रोयेगा।
- Speak of the devil and he’s sure to appear.
शैतान का नाम लो, शैतान हाजिर।
- Stolen fruit is the sweetest.
चोरी किया गया फल सबसे मीठा होता है।
- Strike while the iron is hot.
चोट तब करो जब लोहा गरम हो।
- Success is a journey not a destination.
सफलता एक यात्रा है, मंजिल नहीं।
- The ball is in your court.
गेंद आपके पाले में है।
- The calm comes before the storm.
तूफान के पहले शांति आती है।
- The customer is always right.
ग्राहक हमेशा सही होता है।
- The weak can never forgive. Forgiveness is the attribute of the strong.
कमजोर कभी क्षमा नहीं कर सकते. क्षमा शक्तिशाली का धर्म होता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें